July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एटीवीएम एवं यूटीएस के माधयम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने का प्रशिक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर शनिवार 04 मई,2024 को एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाईल एप्प के माधयम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने के संबंध मे जागरूक करने के साथ प्रशिक्षित किया गया। इस बावत बनारस स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत द्वारा तथा वाराणसी सिटी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी के सिंह द्वारा, प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ प्रातः 09.00 बजे से उक्त दोनों स्टेशनों के सामान्य यात्री हाल में बुकिंग कार्यालय के निकट आयोजित किया गया । इस दौरान 200 से अधिक यात्रियों को मोबाईल ऐप्प डाउनलोड कराकर प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ यात्रियों को बताया गया कि, आप स्वतः अपना टिकट बना कर भीड़ भाड़ एवं लम्बी लाईन में लगने से बच सकते है । मोबाईल एप्प और ए टी वी एम का उपयोग करने से यात्रियों के समय एवं धनराशि दोनो की बचत होती है । यूटीएस आन मोबाइल एप्प के ई-वालेट माध्यम से टिकट बनाने पर 3% का बोनस भी प्राप्त होता है ।
इसके अतिरिक्त एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) के माध्यम से भी स्वतः टिकट बनाये जाने की विधियों और उसके प्रयोग के संबंध में यात्रियों को जागरुक किया गया ।
इसके पूर्व बनारस स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी यू टी एस काउंटरों, एटीवीएम कियॉस्क एवं पूछताछ काउन्टर का निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बनारस स्टेशन पर बने शिविर से यात्रियों को जानकारी दी कि यूटीएस ऐप्प से कैसे बुकिंग की जा सकती है।
ऐप डाउनलोड होने के बाद यात्रियों को मोबाइल नम्बर, नाम, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसे दर्ज करने पर यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद यूजर का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आप साइनअप कर सकते हैं, आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद में आप यूटीएस पर लॉग इन कर सकते हैं।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान बनारस स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत,वाणिज्य निरीक्षक संजीत कुमार,वाणिज्य अधीक्षक सर्वेश पाण्डेय,वाणिज्य अधीक्षक अखिलेश पाण्डेय तथा वाराणसी सिटी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी के सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/वाराणसी सिटी असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक(यूटीएस), वाराणसी विनय शरण,वाणिज्य निरीक्षक विनय यादव एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक अरुण कुमार का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।