संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागाार में जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द के द्वारा दिया गया।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी, एसआरजी, संकुल प्रभारी, डाइट के प्रवक्ता एवं नलकूप विभाग के अवर अभियन्ता जो मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित हुए हैं कि एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमे सभी मास्टर ट्रेनर को उनके कार्य दायित्व एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने तदोपरांत मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी एवं रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। सभी को अध्ययन समाग्री उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि मास्टर ट्रेनर की प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 20 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाना है, उसके पूर्व सभी मास्टर ट्रेनर उपलब्ध करायी गयी पीठासीन अधिकारी की निर्देश पुस्तिका, ईवीएम पुस्तिका का अध्ययन कर लें ताकि प्रशिक्षण के समय उनको मूलभूत जानकारी रहे। सभी मास्टर ट्रेनर की परीक्षा आयोजित होगी जिसमे सभी को सफल होना अनिवार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन त्रुटिहीन होना है, किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की त्रुटि न हो। इसलिए प्रशिक्षण मे लगे सभी मास्टर ट्रेनर को सजगता एवं पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण लेना है एवं प्रशिक्षित होकर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करना है।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी तथा अधिशाषी अभियंता नलकूप/प्रभारी अधिकारी ईवीएम लालचंद द्वारा ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर समस्त मास्टर ट्रेनर एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार
डीएम ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभागों की समीक्षा