त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सिकन्दरपुर ,बलिया(राष्ट्र की परम्परा )

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार को सिकन्दरपुर तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण तीन शिफ्टों में आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड नवानगर, पन्दह एवं मनियर (आंशिक) के बीएलओ सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी (समन्वयक), सहायक विकास अधिकारी (सहायक समन्वयक) एवं रजिस्ट्रार कानूनगो मौजूद रहे। इस दौरान आर0के0 निर्वाचन लिपिक द्वारा सभी बीएलओ को आवश्यक स्टेशनरी सामग्री का वितरण भी किया गया।