बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 से 17 सितम्बर तक कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में निर्वाचन नामावलियों से जुड़े विधिक प्रावधान, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट/आईटी गतिविधियों सहित अधिकारियों के कर्तव्यों पर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम अनुसार 12 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। 16 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 से 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 357 बेल्थरारोड व 358 रसड़ा तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक 359 सिकंदरपुर व 360 फेफना के बीएलओ का प्रशिक्षण गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा। 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 से 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 361 बलिया नगर व 363 बैरिया तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक 362 बांसडीह के बीएलओ का प्रशिक्षण वहीं पर होगा।