Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में पीआरआई, पुलिस, ट्रांसपोर्ट, टीचर, एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ स्टेक होल्डर को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह ने की। सीएमओ डॉ० सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन करने से हर साल करीब 80 लाख लोगों की मौत होती है। इसमें 12 लाख अप्रत्यक्ष तौर पर तंबाकू का सेवन करने वाले शामिल हैं।

जनपद अम्बेडरनगर से आए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. सर्वेश कुमार ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर जैसे बीमारियो के बारे मे बताया और युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन के बारे में चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही तम्बाकू छोड़ने के उपायो एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने तम्बाकू छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 बताया जिससे तंबाकू छोड़ने सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एनटीपीसी कार्यक्रम के नोडल डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। बैठक में डॉ. संतोष राणा, डॉ. पी के बांदिल, डॉ विजित जैसवाल, डीपीएम सरजू खान, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डॉ. रियाजुल हक, पुनीत शर्मा, संतोष सिंह, ब्रिज प्रकाश, मेंटल हेल्थ की टीम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments