सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्यूटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पोर्टल, व्हाट्सएप की निगरानी हेतु गठित टीम के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुई। मास्टर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. सी.के. वर्मा ने टीम के सदस्यों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म निगरानी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी, पुलिस उप निरीक्षक तीर्थराज, आरक्षी शशिकान्त गुप्ता व शिवम साहू मौजूद रहे।