Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेफेरी वालों का प्रशिक्षण शिविर मुलुंड में आयोजित

फेरी वालों का प्रशिक्षण शिविर मुलुंड में आयोजित

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
समता हॉकर्स युनियन संलग्न नासवी, (नॅशनल असोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया) की तरफ से ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)शिविर का आयोजन, श्रावस्ती बुद्ध विहार, मुलुंड पश्चिम में संपन्न हुई जिसमे फेरीवालों को पीएम स्वनिधी से समृद्धी तक की योजना की जानकारी दी गई तथा फेरीवालो को क्या क्या अधिकार है, किस तरह से वो पोलीस तथा बीएमसी के अधिकारी के सामने अपना पक्ष रख सकते है। फेरीवाले कानून 2014 क्या है तथा आजीविका (लाईव्हलिहुड) के बारे मे तथा डिजिटल पेमेंट की जानकारी, गुरुनानक सावंत (समन्वयक नासवी,महाराष्ट्र) द्वारा दी गई।
शरीफ खान (अध्यक्ष समता हाकर्स युनियन) द्वारा पथ विक्रेता अधिनियम,एवम फेरीवालों के समस्याओं को हल करने की एवं जिन लोगों को अभी तक बँक लोन
नही मिला है,उन्हे लोन कैसे मिलेगा यह जानकारी प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी (उत्तर भारतीय सेल) महासचिव डॉ. सचिन सिंह, ईशान्य मुंबई जिल्हा काँग्रेस कमिटी कार्याध्यक्ष उत्तम गीते , राजोल संजय पाटील युवा नेता उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ,राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी तालुका मुलुंड अध्यक्ष एड. अमित पाटील,उपस्थित रहे।समारोह का संचालन मंगेश पवार(राकापा नेता), आभार सचिव समता हॉकर्स युनियन सुरेश शिंदे,ने किया । समता हॉकर्स युनियन लक्ष्मी शाह,रामदास सोनावणे,एड.राजेश गजरे,परेश रामाने,हृदय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर मुलुंड के सैकड़ों फेरीवाले उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments