Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रेलर ट्रक में लगी आग, मालिक झुलसा, चालक और खलासी कूदकर बचाए...

ट्रेलर ट्रक में लगी आग, मालिक झुलसा, चालक और खलासी कूदकर बचाए अपनी जान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना अंतर्गत पिपरा खादर गांव के समीप एक ट्रेलर ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
प्राप्त समाचार के अनुसार घटना में ट्रक मालिक झुलस गया, जबकि चालक और खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। झुलसे ट्रक मालिक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर ट्रक गोपाला घुघली थाना क्षेत्र से गोरखपुर के सोनबरसा बाजार स्थित एक एजेंसी की ओर जा रहा था। ट्रक मालिक ने बताया कि वाहन में हीटिंग की समस्या थी, जिसे ठीक कराने के लिए वह सोनबरसा ले जा रहे थे। जैसे ही ट्रक पिपरा खादर गांव के पास पहुंचा,अचानक आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लापटो को देखते ही ट्रक मालिक, चालक और खलासी कूदकर बाहर निकल आए और तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना पर भिटौली व घुघली थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यह स्थान पकड़ी बिशनपुर के समीप है, जो घुघली थाना क्षेत्र से सटा हुआ है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। भीषण आगजनी की इस घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments