Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआसन गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा: तीन गंभीर रूप से घायल,...

आसन गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा: तीन गंभीर रूप से घायल, फरार पिकअप चालक की तलाश जारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बलिया- सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम 6 बजे आसन गांव के समीप हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बलिया से सिकंदरपुर की ओर जा रही बेल्थरा डिपो की रोडवेज बस (संख्या UP-50 BT-4647) जैसे ही आसन गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक एक्स्ट्रा पिकअप ने बस में साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का पैनल पूरी तरह मुड़कर अंदर घुस गया, जिससे बस में आगे बैठे यात्रियों के साथ ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बस चालक सुखारी प्रसाद (52 वर्ष), निवासी मालीपुर, यात्री जैबुन निशा (42 वर्ष), निवासी मालीपुर तथा जैतुन निशा (55 वर्ष), निवासी सिकंदरपुर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुखपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाया और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस और पिकअप दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया है। हादसे के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments