बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहां टोला नोनिया पट्टी के रहने वाले दो लोगों की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकहां टोला नोनिया पट्टी के रहने वाले महंत साहनी 30 वर्ष एवं गिरजा साहनी 38 वर्ष दोनों लोग मजदूरी का काम करके परिजनों का भरण पोषण करते थे।गुरुवार देर रात वहां मोटरसाइकिल से बघौचघाट क्षेत्र के मलवाबर गांव से वापस घर लौट रहे थे।अभी वह कोइलसवा खुर्द गांव के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।घटना में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायलों को इलाज के लिए देवरिया भिजवाया।जहां चिकित्सको ने महंथ साहनी को मृत्यु घोषित कर दिया।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह गिरजा साहनी की भी मौत हो गई।उधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।
More Stories
डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते लोग, बिचौलियों की चांदी
न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण