बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के बाबागंज इन्ट्रीगेट बाई पास रोड निर्माण कार्य मे सामान ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर पलटने से दब कर मौत हो गयी। रुपईडीहा थाने के पुरैनी गाँव निवासी 35 वर्षीय जय प्रकाश पुत्र छोटे लाल इन्ट्रीगेट चेक पोस्ट की बाईपास सड़क के निमार्ण में मटेरियल ढुलाई का कार्य कर रहा था दोपहर ट्रैक्टर के पलट जाने से नीचे दब कर चालक की मौत हो गयी। सूचना पहुचते ही गाँव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते विखते घटनास्थल पर पहुंचे। जहाँ पर नेपाली प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंपी गई मृतक के एक लड़का व तीन लड़‌कियाँ है, इस घटना से परिजनों का रो-रो करके बहुत बुरा हाल है।