Monday, October 27, 2025
Homeबिहार प्रदेशभागलपुर में दर्दनाक हादसा: छठ घाट बनाते समय गंगा में डूबे चार...

भागलपुर में दर्दनाक हादसा: छठ घाट बनाते समय गंगा में डूबे चार मासूम, गांव में पसरा मातम

भागलपुर/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट तैयार करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर कुछ बच्चे गांव के पास गंगा तट पर छठ घाट की सफाई और सजावट कर रहे थे। इसी दौरान चारों बच्चे नहाने के लिए नदी में उतर गए। अचानक एक बच्चा गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चे भी तेज धारा में बह गए। देखते ही देखते चारों पानी में समा गए।

यह भी पढ़ें – राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था अदनान, एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच में बड़ा खुलासा

स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नवटोलिया निवासी मिथिलेश कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार (11) और किशोरी मंडल का पुत्र नंदन कुमार (10) के रूप में हुई है। अन्य दो बच्चे पास के छठठु टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, माताएं अपने बच्चों के शवों से लिपटकर रोती-बिलखती रहीं।

यह भी पढ़ें – लेखपाल पर रिश्वत मांगने और अभद्र व्यवहार का आरोप, जांच शुरू

छठ पर्व की खुशियां इस हादसे से मातम में बदल गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments