
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिरने से पांच शिक्षकों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार सुबह तेज बारिश के दौरान बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस के अगले हिस्से पर अचानक पेड़ गिर गया, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां छह की मौत हो गई। मृतकों में नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा की पहचान हुई है, बाकी की पहचान कराई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी संबंधित प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें भाग लेने के लिए पांच शिक्षक बस से जा रहे थे। वे सभी बस के आगे बैठे थे।
बारिश के बीच वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बचाव कार्य शुरू किया। पेड़ काटकर हटाया गया, जिसमें चालक और तीन यात्रियों के शव मिले। शीशा तोड़कर पीछे से अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान चीख-पुकार से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किए बाबा लाइफ केयर अस्पताल का उद्घाटन
जिला भूमि संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न, खेत तालाब योजना पर जोर
सी.बी. एकेडमी में छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी मिठाइयां और उपहार भी बांटे