Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए चलाया अभियान, हटाया...

ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए चलाया अभियान, हटाया अतिक्रमण

मऊ/दोहरीघाट(राष्ट्र की परम्परा)।
गोंठा बाजार में जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस हरकत में दिखी। ट्रैफिक टी एसआई केदारनाथ भारती की अगुआई में यातायात पुलिस ने बाजार में कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया और आड़े-तिरछे वाहन खड़ा करने वाले चालकों के चालान काटे। कार्रवाई के दौरान सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाया गया तथा उन्हें बताया गया कि दोबारा सड़क पर सामान रखने पर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार मुख्य मार्गों पर सुगम व निर्बाध यातायात व्यवस्था निरंतर रूप से कायम रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

वह टीएसआई केदारनाथ भारती के द्वारा दुकानदारों से अपील की गई कि बाजार में सुगम व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें तथा आगे इस प्रकार से अतिक्रमण न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments