गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )01 अक्टूबर..दशहरा/श्री दुर्गा पूजा त्यौहार के मुख्य पर्व पर 03/04 अक्टूबर 2022 को समय 17ः00 बजे से प्रातः 02ः00 बजे तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार प्रस्तावित किया गया :-👇
👉अमर उजाला तिराहा से नौसढ़ तिराहा तक भारी माल वाहक वाहन का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन देवरिया बाईपास/हरबर्ट बंधा से लालडिग्गी, तिवारीपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
👉सहजनवा से नौसढ़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले है उन्हेे कालेसर से जंगल कौड़िया/ बाघागाड़ा फोरलेन सोनबरसा , पिपराइच होकर अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगे।
👉वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो जनपद महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले है उन्हे बाघागाड़ा फोरलेन से ही बाईपास होकर कालेसर/जंगल कौड़िया/जगदीशपुर कोनी, सोनबरसा पिपराइच होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें एंव उसी रास्ते से वापस आयेगें।
👉 पैड़लेगंज व मोहद्दीपुर की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को भीड़ बड़ने पर आवश्यकतानुसार अमर उजाला तिराहा, चिड़ियाघर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।
👉टीपी नगर चौराहे से बेतियाहाता की ओर आने वाले वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पैडलेगंज की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
👉खजांची रोड की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर पादरी बाजार की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
👉बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा एवं हल्के वाहनों को आवश्यकता के अनुसार चिलुआताल/स्पोर्ट कालेज से खजान्ची की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
👉धर्मशाला एवं काली मंदिर की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार यातायात कार्यालय तिराहे से कार्मल रोड तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा से सी0एस0 रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
👉सी0एस0 चौराहे की तरफ आने वाले हल्के वाहनों को रेलवे स्टेशन की तरफ भीड-भाड़ होने पर कार्मल स्कूल रोड की ओर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
👉रेलवे अण्डरपास व पैडलेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों के हल्के वाहनों को रोक कर रेलवे म्यूजियम रोड पर पार्किंग कराया जाएगा।
👉हर्बट बंधा से लालडिग्गी/साहबगंज मंडी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और उन्हें टीपी नगर होते हुए अमर उजाला बाईपास रोड पर डायबर्ट किया जाएगा।
👉धर्मशाला चौराहा/गोयल गली तिराहा से कोई भी चार पहिया/तीन पहिया वाहन गंगेज/दुर्गाबाड़ी की ओर नही जायेगा। धर्मशाला से दुर्गाबाड़ी चौराहा तक नो-व्हेक्लि जोन रहेगा।
👉सुरजकुण्ड ओवर ब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे तथा इसी प्रकार तिवारीपुर की तरफ से आने वाले वाहन सुरजकुण्ड ओवरब्रिज होकर अपने बन्तव्य की ओर जायेगें।
👉कुशीनगर व देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढ़ने पर शहर में प्रवेश रोका जाएगा तथा कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार -देवरिया बाईपास रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती