
देवरिया (राष्ट्र कीपरम्परा)l पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार को यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर तथा फिटनेस नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 56 वाहनों का ई-चालान तथा 2 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया।