Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedजलभराव से मरीजों को आवागमन में बाधित

जलभराव से मरीजों को आवागमन में बाधित

सादुल्लानगर/बलरामपुर( राष्ट्र की परम्परा)।विकास खण्ड रेहराबाजार के सराय खास से मुबारकपुर समपर्क मार्ग पर अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर और उसके सामने मार्ग पर जल भराव हो जाने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समपर्क मार्ग पर जलभराव होने से सहजौरा ,बसालत पुरवा मुबारकपुर ,डड़वा ,नथईपुर पिपरा ग्रंट ,मुबारकपुर ,चैनपुर ,सहित 80 गांवो की लगभाग 36 हजार की आबादी के लगभग 7 हजार राहगीर उक्त मार्ग से तहसील उतरौला ,जिला मुख्यालय ,रेहराबाजार,सादुल्लानगर, गोण्डा आदि स्थानों पर आते जाते हैं। अब इन स्थानों पर जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी सुरेन्द्र कुमार ,रामसमुझ ,राकेश रामदीन ,राम सुरेश आदि ने समस्या से निजात दिलायें जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments