
रूपईडीहा बॉर्डर पर लगी नेपाल जाने वाले वाहनों की कतार
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत से सटे नेपाल राष्ट्र के बांके जिला में दो समुदाय के बीच विवाद के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू लगने से खाद्यान्न और पेट्रोलियम वाहन का नेपाल आवागमन ठप हो गया है। भारतीय सीमा पर रूपईडीहा में वाहनों की कतार लग गई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार सुबह डीएम और एसपी ने बॉर्डर पर सुरक्षा का जायजा लेते हुए सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियो के जिम्मेदारों से वार्ता कर सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए हैं।
नेपाल के बांके जिला में मंगलवार को दो समुदाय के बीच धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बीच लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी, हालात बेकाबू हो गए थे। उत्पतियों ने पथराव करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी।
मामला बढ़ता देख भारतीय सीमा से सटे बांके जिला के जिला मजिस्ट्रेट ने जिले मे अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू को देखते हुए भारत नेपाल के बीच आवागमन ठप हो गया है, नेपाल जाने वाले वाहन भारतीय सीमा मे रूपईडीहा मे फंसे हुए हैं। वहीं कर्फ्यू के चलते नेपाल के बांके जिले में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है। लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। सरकारी और व्यापारिक प्रतिष्ठान में ताला लगा हुआ है। नेपाल में कर्फ्यू का असर भारतीय सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में भी दिख रहा है।
नेपाल में कर्फ्यू के कारण बहराइच जनपद के रूपईडीहा में दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। नेपाल की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार रुपईडीहा कस्बे में लगी हुई है। भारत नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी और पुलिस निरंतर गस्त कर रही है।
बॉर्डर पर वाहनों की कतार लगभग दो किलोमीटर तक लगी हुई है। भारत की ओर से अनाज, पेट्रोलियम पदार्थ और अन्य सामान ले जाने वाले ट्रक बॉर्डर पर ही रुके हुए हैं।
पड़ोसी देश नेपाल में खराब होती स्थिति को देखते हुए डीएम मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बुधवार को सीमा क्षेत्र का दौरा कर एसएसबी कमांडेंट के साथ वार्ता की।
कस्बे के लोगों से रूबरू होते हुए डीएम और एसपी ने एसएसबी जवानों के साथ पैदल मार्च किया। सीमा पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वहीं नेपाल के बांके जनपद में कर्फ्यू को देखते हुए रूपईडीहा में एसएसबी, पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी सीमा पर नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण