July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

25 युवाओं को दिया गया यातायात जागरूकता का प्रशिक्षण

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 के अन्तर्गत सोमवार यातायात पुलिस बहराइच के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण पुलिस लाइन यातायात कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया ,इस प्रशिक्षण में केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडल के अध्यक्ष कुल मिलाकर 25 युवाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया सभी स्वयंसेवकों को केन्द्र के द्वारा टी-शर्ट कैंप पैड पेन आदि सामग्री दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल मृत्युंजय गोड व रविन्द्र कुमार यादव व कार्यालय मुंशी अहिवरन सिंह कटियार ने ट्रैफिक जाम व यातायात के नियम, सड़क पर सुरक्षित चलना, यातायात के संकेत आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दिया सभी प्रशिक्षण में प्रतिभागी में से 5 ग्रुप बनाकर साप्ताहिक प्रशिक्षण जानकारी यातायात पुलिस से लेने की दिया गया, ग्रुप लीडर रविशंकर तिवारी सुनील कुमार चौधरी अनिल कुमार वर्मा दावर किरवानी व शिवम सिंह को यह बताया गया की पांच-पांच युवाओं की टीम बनाकर यातायात पुलिस के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी जनमानस को जागरूक करें। जिसे वर्तमान में होने वाली दुर्घटना में कमी लाकर रोका जा सके प्रशिक्षण में केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने ट्रैफिक पुलिस प्रशिक्षक दल को धन्यवाद दिया तथा सभी स्वयंसेवकों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के महत्व एवं मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया।