Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली की समस्या को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने...

बिजली की समस्या को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर जर्जर विद्युत तारों और खंभों से आए दिन हो रही फॉल्ट और आगजनी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों का सब्र बुधवार को टूट गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल देवरिया नगर इकाई के पदाधिकारियों एवं मोहन रोड, सुरती हट्टा, नई बाजार के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और तत्काल समाधान की मांग की।
व्यापारियों ने बताया कि मोहन रोड स्थित प्रमुख चौराहे सहित आस-पास की सड़कों पर विद्युत विभाग के पोल और तार काफी जर्जर हो चुके हैं। इन पर मकड़ी के जाले की तरह उलझे तार अक्सर शॉर्ट सर्किट होकर आग पकड़ लेते हैं। इससे दुकानों को भी नुकसान हो चुका है। कई बार व्यापारी जान बचाने को दुकान छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं।
व्यापारियों का आरोप है कि इस समस्या की जानकारी महीनों से विद्युत विभाग को दी जा रही है, लेकिन न तार बदले गए न कोई तकनीकी सुधार किया गया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन और धरना देने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में पुरुषोत्तम मैरोडिया, नरेश अग्रवाल, राम सिंह, आनंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मन्ना सिंह, विनोद लाल, ओम प्रकाश शर्मा, अजय पोद्दार, विजेंद्र वर्मा और भारत अग्रवाल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments