👆तुर्कपट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर👆
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)26 सितम्बर..
आरबीआई के गाइडलाइन के निर्देशानुसार बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मचारी उपभोक्ताओं से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका काम करें लेकिन तुर्कपट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर आरबीआई के गाइडलाइन को दरकिनार कर अपना नियम चलते हैं।
उपभोक्ताओं ने मैनेजर पर आरोप लगाया है कि बैंक में अपना काम कराने आने वाले उपभोक्ताओं से मैनेजर अमर्यादित तरीके से पेश आने के साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बेइज्जती करते है।एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि सीसी लोन के लिये हमसे 10 प्रतिशत कमीशन की माँगा गया लेकिन कमीशन नहीं देने पर मैनेजर साहब पिछले एक साल से दौड़ा रहे हैं।सोमवार को स्टेटमेंट के लिये एक ग्राहक चार घंटे तक बैंक का चक्कर लगाता रहा।
तुर्कपट्टी और आसपास के लोगों का कहना है कि तुर्कपट्टी में राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं होने के चलते यहाँ के सभी लोग एक मात्र बड़ौदा यूपी बैंक से ही लेन- देन करते हैं। सोमवार को बैंक में उपस्थित ग्राम पकड़ी निवासी दिनेश गिरी ने बताया कि वह पिछले एक साल से बैंक का चक्कर काट रहे हैं।मुझे सीसी का लिमिट बढ़वाना था इसके लिये मुझसे दस प्रतिशत कमीशन माँगा गया जिसे नहीं देने पर मुझे आश्वासन देकर दौड़ाया जा रहा है।
तुर्कपट्टी पकड़ी निवासी अमरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वह बैंक स्टेटमेंट के लिए सुबह करीब 11 बजे से बैंक में हैं और शाम 3 बजने को है लेकिन उन्हें अबतक स्टेटमेंट नहीं दिया गया और नहीं तो ऊपर से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। तुर्कपट्टी व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया ने बताया कि यहाँ के व्यापारी पैसा निकालने के दौरान काफी परेशान रहते हैं।
इन्हें जानबूझकर परेशान किया जाता है वहीं अगर कोई महिला अपने खाते से सम्बंधित कोई काम कराने आती है तो उसे काफी समय तक अपने पास बैठा कर बातें करते रहते हैं।उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गये आरोपों के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर टीपी नायक से पूछने पर उन्होंने आरोपों को नकारते हुए स्टाफ की कमी होना बताया तथा कई अन्य सवालों पर चुप्पी साधे रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि