Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedहत्या के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद और प्रदर्शन

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद और प्रदर्शन

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार नगर में विगत दिन हुए लूट और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने पूरे दिन बाजार बंद रखा और प्रदर्शन किया । लार नगर में सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक,मईल थाना प्रभारी समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर उपस्थित रही नगर के व्यापारियों में लार पुलिस से खासे नाराजगी दिखाई दी ।प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने किसी तरह समझाया बुझा शांत किया और थाने लाई थाने आने के बाद व्यापारी नेताओ पुलिस विभाग के उपस्थित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर अपनी बात कही और पुलिस को सात दिन की मोहल्ला दिया और कहा कि इतने दिनों में यदि पुलिस मामले का पर्दा फांस कर देती है तो ठीक वर्ना व्यापारी रोड पर उत्तर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने को विवश होंगे ।इस दौरान पत्रकारों से वार्ता कर भाजपा नेता गुड्डू बम ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तम्बू में बम्बू की तरह है आप चाहे तो अपराधी 24 घंटे में आप के सामने होगा आगे इन्होने कहा कि जैसे आप द्वारा 12 घंटे ने देवरिया में हुए हत्या कांड के मुलजिम पकड़ लिए वैसे ही यहां भी पकड़िए । पुलिस विभाग के उपस्थित उच्चाधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments