तुलसीपुर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार द्वारा 29 जून को भामाशाह जयंती पर घोषित व्यापारी कल्याण दिवस स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मनाया।
महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि श्री राम जानकी मंदिर सभागार में एकत्रित होकर सदस्यों ने दानवीर व राष्ट्रभक्त भामाशाह के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से व्यापारी समुदाय गौरवान्वित हुआ है इस बारे में व्यापार मंडल ने पूरे प्रदेश में व्यापारी कल्याण दिवस के मांग के साथ मांग पत्र विगत 26 जून को दिया था। व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी महेश गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीनियर सिटीजन व्यापारियों को पेंशन देने की मांग की है पत्र में उन्होंने बताया की व्यापारी पूरे जीवन सरकार को टैक्स अदा करते हैं और उनके वृद्धावस्था में उनके पास कोई साधन नहीं होता है ऐसी स्थिति में वृद्ध व्यापारियों को भी सरकार द्वारा पेंशन देने की योजना पर कार्य करना चाहिए इस अवसर पर अध्यक्ष राम जी आर्य,प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,राम गोपाल,सुनील सोनी,सरदार बबलू सिंह,शिव कुमार,विनय सेठी,राजेश बरनवाल,बाबुल चक्रवर्ती,ओम प्रकाश चौरसिया,देवेंद्र वर्मा,अरविंद गुप्ता,रिज़वाम बबलू,अमन गुप्ता,सरदार विक्की सिंह ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया