बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बहराइच गोंडा राष्ट्रीय मार्ग पर शाम करीब 7:00 बजे बहराइच की तरफ से भूसा लादकर गोंडा की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली झाला गांव के सामने बीच मार्ग पर पलट गया काफी व्यस्त मार्ग होने के कारण दोनों तरफ से लंबी कतार वाहनों की लग गई इस बीच मरीज उठाने जा रही एम्बुलेंस जाम में फंस गई सूचना पाकर स्थानीय थाना पयागपुर के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जाम हटवाया तब जाकर दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार समाप्त हो सका घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया था
More Stories
स्व. सहाय निरंतर वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना चाहते थे:पूर्व न्यायाधीश
हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति ने किया समर्थन
विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०