
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )
सोमवार को लगभग 10 बजे दिन मे राजपुर नौकटोला सड़क के किनारे अनियंत्रित ट्रेक्टर के पलटने से ड्राइवर की हालत गंभीर।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बरहज से सामान गिरा कर राजपुर नौकटोला निवासी ब्रिंदा 27, पुत्र प्यारे नौकटोला आरहा था की राजपुर नौकटोला के पास ट्रेक्टर पलट गयी जिससे, ब्रिंदा गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन फानन मे स्थानीय लोगो ने हालत गंभीरता को भापते हुए इलाज के लिए उसे देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया पहुंचाया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ब्रिंदा के एक छोटा लड़का व एक छोटी लड़की है, मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।
