Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसान सभा द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर निकाला गया ट्रैक्टर मार्च

किसान सभा द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर निकाला गया ट्रैक्टर मार्च

भाटपार रानी /देवरिया
(राष्ट्
की परम्परा)

देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश किसान सभा की तहसील इकाई द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर मार्च के साथ किसानों का जत्था भाटपार रानी तहसील कार्यालय पहुंचा, जहां नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान महुआबारी में ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व किसान सभा के प्रदेश संयुक्त मंत्री कामरेड साधु शरण ने किया।जबकि बनकटा में ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व नथुनी तथा हरेराम चौराहा पर ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व बृजानन्द ने किया।सौंपे गए ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की संस्तुतियों को लागू करते हुएकिसानों को उनकी फसलों की लागत मूल्य डेढ़ गुणा प्रदान करने,फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी संबंधित कानून बनाने, नया बिजली कानून वापस लेने,किसानों को 300 यूनिट बिजली मुक्त देने,संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई करने, गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने,लखीमपुर खीरी घटना के दोषी मंत्री पर कानूनी कार्रवाई करने,पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने,सांप्रदायिक ताकतों पर रोक लगाने संबंधित मांगे शामिल हैं।इस दौरान किसान नेता साधु शरण ने नीलगायों द्वारा क्षेत्र की फसलों की बर्बादी पर अंकुश लगाने,भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के जगउर निवासी घर उजाड़े जाने से पीड़ित राजभर समाज के लोगों को पट्टा दिए जाने, चकिया कोठी के पट्टाधारक किसानों की खतौनी में दूसरे का आदेश संबंधित दर्ज इंद्राज को तत्काल हटाए जाने, बिहार के भू माफिया द्वारा चकिया कोठी की सीलिंग जमीन को तहसील कर्मियों की मिली- भगत से अपने नाम कराकर उसका खारिज -दाखिल कराने सम्बन्धित प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि तहसील प्रशासन द्वारा इन मामलों का संज्ञान नहीं लिया गया, तो इसे लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।ट्रैक्टर मार्च के दौरान मुख्य रूप से कामरेड चंद्रभान यादव, मुंद्रिका राजभर,मथुरा पुरी, रामनरेश कुशवाहा,विकास दुबे, चंद्रभान कुशवाहा, नथुनी सिंह, विजय बहादुर,जयप्रकाश यादव, राजा यादव,राजेश यादव, रामानन्द,किताब यादव,रामनरेश कुशवाहा, राजाराम प्रसाद, सफीउल्लाह अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments