Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, चालक की...

11 हजार वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, युवक ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से लटक रहा हाई वोल्टेज बिजली तार ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया और चालक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें – अवैध अतिक्रमण पर SDM नानपारा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सरकारी भूमि पर बना पक्का निर्माण ध्वस्त

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस तथा बिजली विभाग को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने लटकते हाईटेंशन तारों को हादसे का कारण बताते हुए बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक बिजली तारों को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें – दो जिलों के सात शिकारी गिरफ्तार, चीतल का मांस बरामद; क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भेजा जेल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments