Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeat‘Toxic’ टीज़र विवाद: यश संग रोमांटिक सीन पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम...

‘Toxic’ टीज़र विवाद: यश संग रोमांटिक सीन पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र सोशल मीडिया पर विवादों में

मनोरंजन (राष्ट्र की परम्परा)। साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ का टीज़र रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। टीज़र में दिखाए गए रोमांटिक और इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है।

टीज़र के एक वायरल सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के अंदर यश को एक मॉडल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है। इस सीन में नजर आने वाली मॉडल और एक्ट्रेस Beatriz Taufenbach हैं, जो ब्राजील की जानी-मानी मॉडल व अभिनेत्री बताई जा रही हैं।

सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुईं Beatriz Taufenbach

टीज़र के सामने आने के बाद Beatriz Taufenbach को लेकर गूगल और सोशल मीडिया पर सर्च तेजी से बढ़ गया। इंटीमेट सीन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जाने लगा और कई तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा।

विवाद और ट्रोलिंग के बीच Beatriz ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनका नाम सर्च करने पर “Profile not available” का मैसेज दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें – ठेकेदार और विभागीय उदासीनता से बढ़ी जल संकट की चिंता

टीज़र पर जारी है विवाद

फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीज़र जहां एक ओर यश के नए और डार्क अवतार को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर कुछ दर्शक इसके कंटेंट को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments