Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगन्ना सहकारी समिति उतरौला के तोताराम वर्मा सभापति निर्वाचित

गन्ना सहकारी समिति उतरौला के तोताराम वर्मा सभापति निर्वाचित

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गन्ना सहकारी विकास समिति उतरौला के तोताराम वर्मा सभापति व संजय कुमार यादव उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।आर ओ तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने निर्वाचित सभापति व उप सभापति को प्रमाण पत्र दिया।
गुरुवार को गन्ना सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति के चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी गन्ना समिति कार्यलय पर बनी रही।बारह बजे नामांकन समय तक सभापति के लिये तोताराम वर्मा व उपसभापति के संजय कुमार यादव ने नामांकन किया।अन्य किसी का नामांकन दाखिल न होने के कारण रिटर्निग आफीसर तहसीलदार उतरौला ने सभापति पर तोता राम वर्मा व उपसभापति पद पर संजय कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।सभापति तोता राम वर्मा ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्या का निराकरण,बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।किसानों की जायज मांगो को लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेंगे।सभापति ने अपनी जीत का श्रेय विधायक राम प्रताप वर्मा व गन्ना किसानों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया। इस मौके पर प्रमुख उतरौला महिपाल वर्मा,राकेश तिवारी, हेमन्त जायसवाल, मुन्ना दूबे,गयासुद्दीन खां,रफीक खान,अशोक मिश्रा, के के गुप्त,जनकराम मौर्य व सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments