July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सघन विद्युत चेकिंग अभियान में कुल 133 लोगों का कटा कनेक्शन

जेई कमलेश कुमार, धीरेंद्र कुमार और संदीप कुमार के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विद्युत उपकेंद्र परतावल में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवर अभियंता प्रथम परतावल कमलेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा ग्राम पंचायत पिपरा खादर में कुल 28 विद्युत बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया जिसकी कुल धनराशि 757126 रुपये है, वहीं बड़हरा में 10 कनेक्शन का कुल बकाया धनराशि 424654 और परतावल तिवारी टोला में 14 लोगों का कुल विद्युत बकाया बिल 726526 है। तीनों जगहों का कुल 1908306 रुपए बकाया धनराशि है जिनका कनेक्शन काटा गया है। धीरेंद्र कुमार अवर अभियंता परतावल द्वितीय के नेतृत्व में परतावल चौराहा से 11 कनेक्शन काटे गए जिसका कुल बकाया धनराशि 525264, इंदर पुर में 24 कनेक्शन का 751256 रुपये ,हरपुर में 17 कनेक्शन का 736295 और पनियरा में 9 कनेक्शन का 511526 कुल मिलाकर 2524341 रुपए बकाया था। बकायादारों को जल्द से जल्द भुगतान कर अपना कनेक्शन जुड़वाने का निर्देश भी दिया गया वही भिटौली अवर अभियंता संदीप कुमार के नेतृत्व में भिटौली में कुल 11 बकायेदारों का कुल मिलाकर 612541 रुपए ,बरियारपुर में 9 लोगों का 425365 रुपये यानि कुल 133 लोगों का कुल मिलाकर 5470533रुपए बकाया धनराशि है। वही एसडीओ परतावल विनय जायसवाल ने बताया कि यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा जो भी बकायेदार है अपना जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा कर लें नहीं तो उनके भी कनेक्शन काटने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।