कोलकात्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आज पश्चिम बंगाल की राजनीति में वह दिन दर्ज हुआ जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल उत्तर बंगाल के भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करने पहुँचा।
मूसलाधार बारिश से दार्जिलिंग और मिरिक क्षेत्र में भारी तबाही मची है, जिसमें अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई लापता हैं।
शुभंकर सरकार, वरिष्ठ नेता पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी के साथ मिरिक मार्ग पर कई स्थानों पर रुके और आपदा की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बंगाल कांग्रेस ने राहत कार्यों के समन्वय के लिए एक विशेष आपदा राहत समिति गठित की है, जो उत्तर बंगाल में फंसे और प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सरकार इस दौरे के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे ताकि राहत प्रयासों को और तेज़ किया जा सके।
स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान शुभंकर सरकार ने कहा,
“यह सिर्फ़ प्राकृतिक आपदा नहीं, मानवीय त्रासदी है — कांग्रेस हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”
उनके इस बयान ने न केवल राहत कार्यों को गति दी बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी संवेदनशील चर्चा छेड़ दी है।