
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट एवं चेक वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जनपद में स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ओडीओपी स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित 440 लाभार्थियों को चयनित किया गया है, जिसमें 180 को आज दिया गया। इस योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में पांच महिला लाभार्थियों को टूल किट तथा चार लाभार्थियों में लाइब्रेरी हेतु कुमारी सविता श्रीवास्तव को 10 लाख, मेन्स सैलून हेतु सोनू शर्मा को 01 लाख तथा सुभाष को लकड़ी फर्नीचर के लिए 05 लाख व सिलाई कढ़ाई में कुमारी सरस्वती को 02 लाख का डेमो चेक पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक जयमंगल कन्नोजिया द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर सभागार में लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का उद्बोधन भी सुना।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, ब्लाक प्रमुख परतावल आनन्द सिंह वर्मा व उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी,पीडी रामदरश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं।