आम नागरिकों की थाली से हरी सब्जी हुई गायब
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) हल्की बारिश के बाद से हरी सब्जी लौकी, तरोई, भिंडी, अदरक, प्याज, गोभी, करेला, शिमला मिर्च, टमाटर जैसी सब्जियों के भाव आसमान पकड़ ली हैं। जिससे अब आम नागरिकों की थाली से हरी सब्जी दूर होती जा रही है। जिसका मुख्य कारण उत्पादन में 70 प्रतिशत की कमी बताया जा रहा है, जिसका सीधा असर सब्जियों के भाव पर पड़ा है, और कीमत दोगुनी हो गई है। बाजार में आलू, प्याज, कद्दू छोड़कर सभी सब्जियां 50 के पार पहुंच गई है। टमाटर के तेवर जहाँ लाल हैं, वहीं प्याज भी आंख दिखाने लगा है। अदरक और लहसुन की खरीदारी भी आम आदमी के बजट के बाहर है। सब्जियों के आसमान छू रहे भाव से आम आदमी हालाकान हैं। टमाटर की कीमत 120 रुपए किलो से कम नहीं हो रही है। बहराइच, रिसिया, नानपारा, रुपईडीहा, रिसीया, मटेरा, मिहींपुरवा, सहित पुरे जनपद में सब्जी मंडी होने के बावजूद क्षेत्र के बाबागंज, नवाबगंज, चर्दाजमोग, भूप गंज, कोट बाजार, के साथ ही साथ छोटे बड़े चौराहों पर हरी सब्जी बेचने वाले दुकानदार महंगे दरों पर खुलेआम सब्जी बेचकर लोगों के जेब ढीली कर रहे हैं। बस स्टॉप चौराहे पर सब्जी की खरीदारी कर रहे दुहलवा निवासी अनुरध कुमार पांडे, शास्त्र कुमार तिवारी, गुरुदीन ने कहा कि सब्जी की इस महंगाई से आम नागरिकों की कमर टूट रही है। खुनौरा निवासी अयोध्या प्रसाद रावत , कमालुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, रामबहोरी, गुरदीन यादव,ने कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो गरीब कमजोर वर्ग हरी सब्जी नहीं खा सकेंगे। क्यों की टमाटर 120 रुपए से लेकर 140 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। अदरक के भाव भी आसमान छू रहे हैं। यह 160 रुपए का 500 ग्राम मिल रहा है। करेला, भिंडी, कद्दू, लौकी, बंदगोभी 60 रुपए किलो से अधिक बिक रहे हैं। महंगी सब्जियों ने रसोई के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जी करोबार करने वाले उमेश मौर्य ने बताया कि सभी सब्जियां मंडी में आती है। भीषण गर्मी के बाद अब बरसात शुरू हो गई है, गर्मियों में सब्जी की पैदावार प्रभावित होना मुख्य कारण है। अधिकांश सब्जियां झुलस गई व खेतों में जो सब्जी बची वह अब भीषण बरसात से बर्बाद हो रही है, इसी के चलते सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। गांव में फेरी लगाकर हरी सब्जी विक्रेता अमेरिका मौर्य ने कहा कि सब्जी महंगी होने के कारण गांव में सब्जी की बिक्री में भी गिरावट आई है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव