
प्रयागराज में टमाटर लूट की घटना के बाद लंका के सब्जी विक्रेता ने बढ़ाई अपने दुकान की सुरक्षा
ग्राहकों को पोस्टर से किया सचेत पहले पैसा दें फिर टमाटर लें
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज में टमाटर लूट की घटना के बाद वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता ने दुकान पर बाउंसरों की तैनाती कर दी है। ये बाउंसर ग्राहक को टमाटर छूने से भी रोक रहे हैं। लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि टमाटर लेने से पहले पैसे दें और मोलभाव न करें। टमाटर और मिर्च को हाथ न लगाएं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि टमाटर को जेड प्लस सिक्योरिटी दें।
ज्ञात हो कि शनिवार को प्रयागराज में टमाटर लूट का मामला सामने आया था। दबंग चार किलो टमाटर लूट ले गए थे। लूट का विरोध करने पर दबंगों ने महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई भी कर दी।मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी।
वाराणसी के सब्जी विक्रेता ने बताया कि ये सब उसने नहीं सपा कार्यकर्ता ने किया है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उसने दुकान बंद कर दिया।
सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने लंका के एक सब्जी की दुकान पर बाउंसरों को लगा दिया। अजय का कहना है कि बढ़ती महंगाई से टमाटर गुस्से से लाल हुआ जा रहा है। टमाटर लूटेरे पूरे देश-प्रदेश में सक्रिय हैं। लाखों का टमाटर लूट लिया जा रहा है। हमारे पास भी 20 किलो टमाटर का स्टॉक है। लूटपाट से बचने के लिए दो बाउंसरों को हायर किया है। ये बाउंसर अजय फौजी की भी सुरक्षा कर रहे हैं। टमाटर की दुकान पर कई पोस्टर भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों से ग्राहकों को हिदायत दी गई है कि कृपया मिर्च और टमाटर को न छूए। पहले पैसा दें फिर टमाटर लें।
अजय फौजी ने कहा कि बाजार में टमाटर 160 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। यहां ग्राहक अब एक दो टमाटर खरीद रहे हैं। मोदी सरकार का क्या इरादा है जनता समझने में नाकाम है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस