Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आपरेशन कर अलग किया तालु व जीभ

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आपरेशन कर अलग किया तालु व जीभ

  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • टंग टाई का हुआ सफल आपरेशन तो बोलने लगी नौ वर्षीय प्रमिला
  • आवाज तो निकलती थी लेकिन वह साफ नहीं बोल पाती थी प्रमिला

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)27 जुलाई..

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सेवाओं को लेकर जहां अक्सर सवाल खड़े होते है वहीं दुदही विकास खंड के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम की परिषदीय विद्यालय के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता छात्रों के मुस्कान का कारण बन रही है। इस क्रम में चिकित्सकों टंग टाई बीमारी से पीड़ित कक्षा तीन की नौ वर्षीय छात्रा प्रमिला का आपरेशन कर उसकी बोली लौटाई तो छात्रा सहित परिजन खुश हो गए। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बलुअड़वा की छात्रा जन्म से ही टंग टाई ( तालु के जीभ में चिपकने) की बीमारी से पीड़ित थी। आवाज तो निकलती थी लेकिन वह साफ नहीं बोल पाती थी। रुटीन परीक्षण के दौरान आरबीएसके टीम के डा. सुभाष यादव, डा. पूनम यादव, डा. श्रीप्रकाश चंद, डा. नाजिया की नजर पड़ी तो उन्होंने सीएचसी रेफर किया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एक चतुर्वेदी ने सीएमओ डा. सुरेश पटारिया को पत्र लिखकर बच्ची का इलाज कराने का अनुरोध किया। आरबीएसके की टीम व डीआईइसी मैनेजर सूर्यप्रकाश सिंह की पहल पर बच्ची का सफल आपरेशन हुआ और चिकित्सकों ने तालु और जीभ को अलग कर दिया। डा. सुभाष यादव ने बताया कि प्रमिला जीभ तालू में चिपकी होने के कारण बोलने ने अक्षम थी। इस समस्या को लेकर बच्ची के परिजन परेशान थे किन्तु उपचार करवा पाना उनके लिए संभव नहीं था। आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्ची का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बताया कि बच्ची अब शब्दों का उच्चारण कर रही है और धीरे धीरे आम व्यक्ति की तरह बोलने लगेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष यादव व पिता प्रवेश ने चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की।

संवादाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments