Wednesday, October 29, 2025
Homeमहाराष्ट्रअणुशक्तिनगर विधानसभा की झोपड़पट्टियों में शौचालय का पानी सड़कों पर बह रहा

अणुशक्तिनगर विधानसभा की झोपड़पट्टियों में शौचालय का पानी सड़कों पर बह रहा

मनपा एम/पूर्व के अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
मानसून शुरू होने के पूर्व जहां एक ओर मुंबई उपनगर की झोपड़पट्टियों में मनपा की ओर से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है वहीं अणुशक्तिनगर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 148 के विष्णु नगर झोपड़पट्टी में शौचालय का गंदा पानी झोपड़पट्टी में बह रहा है। जिससे यहां के लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यहां के सीवरेज की लाइन जर्जर हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में मनपा अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता महेश अप्पा सावंत ने बताया कि शौचालय की गंदगी के कारण यहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सावंत ने मनपा एम ( पूर्व) विभाग के अधिकारियों से शौचालय की सिवरेज लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments