
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें गोरखपुर दक्षिण भाग के सभी युवा कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर दक्षिणी भाग के भाग प्रचारक सचिन ने कहा की, जिस प्रकार नेता जी ने भारत माता को अंग्रेजों के जंजीरों से छुड़ाने के लिए अपना घर परिवार और यहां तक की अपना जीवन भी त्याग करके मां भारती के सेवा कार्य में जुट गए, ऐसे महान नेता जी से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए! जिसके बाद गोरखपुर दक्षिणी भाग के भाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख रजनीश ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, नेता जी को बचपन से ही पढाई में बहुत रूचि थी, वे बहुत मेहनती और अपने टीचर के प्रिय थे, लेकिन नेता जी को खेल कूद में कभी रूचि नहीं रही। नेता जी ने स्कूल की पढाई कटक से ही पूरी की थी। आगे चलकर नेता जी ने आजाद हिंद फौज का भी गठन किया।
इस दौरान आशीष (आर्यनगर, गीतानगर) विस्तारक ,पीयूष सायं कार्यवाह (बुधनगर),हिमांशु सायं कार्यवाह (पटेलनगर) आशुतोष ,राधा मोहन , प्रियांशु , आदर्श,अभय ,उज्जवल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की