विद्यावती देवी महाविद्यालय में पौधरोपण सम्पन्न
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर झरही तमकुही राज के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय बड़े ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बबलू रॉय ने किया।
महाविद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाए, पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे।पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है, जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं