November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों को भाषा एवं आरंभिक स्तर पर गणित को मजबूती प्रदान करना है

चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के सातवें व अंतिम चक्र में प्रशिक्षित हुए तेरहवें व 14 वें बैच के शिक्षक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही के बीआरसी सभागार में चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के सातवें व अंतिम चक्र में तेरहवें व 14 वें बैच के शिक्षक प्रशिक्षित हुए। संदर्भदातागण ने कहा कि बच्चों को निपुण भारत योजना के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से अवगत कराने के उद्देश्य से, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ डा. प्रभात चंद राय ने कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भाषा एवं आरंभिक स्तर पर गणित को मजबूती प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव का कक्षाकक्ष में प्रयोग करने से बच्चों का मानसिक विकास मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026-27 तक ऐसे बच्चों को तीसरी कक्षा की दक्षता हासिल कराने को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे बच्चों को पढ़ना-लिखना एवं मुलभूत संख्या ज्ञान देना मुख्य उद्देश्य था। संदर्भदातागण एआरपी अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव, देवेन्द्र कुमार पांडेय, विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि ने एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन समाजिक एवं भावनात्मक बिंदु एवं विकास, विद्यालय पूर्व की तैयारी, भाषा साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ को विकसित करने पर चर्चा की। इस दौरान शोभा राय, नीतू यादव, अनीता देवी, पुनीता यादव, नजीर आलम, रमाशंकर सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।