July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु गाइडों के प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न पर्यटन सर्किट में लोकल गाइडो को प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु शैक्षिक अर्हता मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण व आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है तथा आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
इस संदर्भ में समस्त सूचना वेबसाइट www.mkitm.com पर उपलब्ध है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र के साथ सभी डॉक्यूमेंट 28 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं। उक्त आवेदन पत्र के प्रिंटेड प्रति शैक्षणिक अभिलेखों के साथ संलग्न कर पंजीकृत डाक अथवा स्वयं द्वारा सचिव मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ, चिनहट मल्हौर रोड (निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) विकल्प खण्ड 2, गोमती नगर लखनऊ 226010 में जमा करना अनिवार्य है।