October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए सभी ई-रिक्शा का कराया गया नम्बरिंग

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपदीय यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुचारु व सुदृढ़ बनाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा सभी ई-रिक्शा की नम्बरिंग की जा रही है।
सभी ई-रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
जिससे ई-रिक्शा द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना करने पर, यातायात उलंघन या किसी आपातस्थिति में आम-जनमानस द्वारा ई-रिक्शा पर लिखे नम्बर को आसानी से पढ़ा जा सके तथा यातायात पुलिस को बताकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कराई जा सके।
सामान्यतः ई-रिक्शा का नंबर प्लेट बहुत छोटा होता है जिसे कोई व्यक्ति ठीक से पढ़ नहीं पाता, cctv में भी ट्रेस करना कठिन होता है! इसीलिए सभी ई-रिक्शा के आगे पीछे बड़े अक्षरों में नंबरिंग किया जा रहा है.
यातायात व्यवस्था/सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने, शहर में जाम की समस्या से निजात पाने हेतु निर्धारित रूट व्यवस्था के अनुपालनार्थ ई-रिक्शा चालकों निर्धारित रूट पर ही चलने हुेत निर्देशित किया गया।
इस दौरान सभी को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भी जागरुक किया गया।