December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए सभासद अभिषेक गुप्ता ने वार्ड के सभी घरों में बांटा डस्टबिन

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर के वार्ड नंबर 12 में आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के सभासद अभिषेक गुप्ता के द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने एवं आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से, वार्ड नंबर 12 के सभी घरों में कचरा रखने हेतु, 20 लीटर के डस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन वितरण करते समय सभासद अभिषेक गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के वार्ड नंबर 12 को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप सभी लोग अपने अपने घर के कचरे को डस्टबिन में रखें, बीच सड़क पर व घर के बाहर कूड़ा कचरा न फेंके। सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से कचरे का उठान किया जाएगा। जब कचरा उठाने के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की गाड़ी वार्ड में आए तो डस्टबिन अपने घर के बाहर रख दें। सफाई कर्मी डस्टबिन का कचरा, कचरे वाली गाड़ी में डालने के बाद डस्टबिन आपके घर के सामने रख देगा। डस्टबिन लेते समय वार्ड वासियों ने कहा कि आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर अमर चन्द्र गुप्ता,अंकुर गुप्ता,चमन,अतुल श्रीवास्तव,सफ़ाई बाबू अमित गुप्ता, विजय भारती,शुभम् तथा वार्ड वासी समेत कई लोग मौजूद रहे।