Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर निगम आय का स्रोत बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने वरिष्ठ...

नगर निगम आय का स्रोत बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने वरिष्ठ सहयोगी से की मंत्रणा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपने कार्यालय में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे नगर निगम को स्वच्छ साफ सुथरा व अतिक्रमण मुक्त तथा आय के स्रोत को बढ़ाया जा सके नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम के वरिष्ठ सहयोगी अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा सहित संबंधित विभागाध्यक्ष से विस्तृत चर्चा कीl सभी अधिकारियों के दायित्व तथा प्रभार के बारे में विस्तृत जानकारी ली, उद्यान, जलकल, प्रकाश, निर्माण, अतिक्रमण, टैक्स, अन्य सभी निगम के कार्यों पर विभागीय अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की साथ ही कार्यों में इंप्रूवमेंट लाने के लिए निर्देश दिए, सभी अधिकारियों ने विभाग में चल रही निगम के योजनाओं के बारे में भी अवगत करायाl निगम की आय बढ़ रही है विस्तृत चर्चा की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग उद्यान विभाग के साथ-साथ विशेष रूप से टैक्स विभाग द्वारा अपनी विस्तृत जानकारी दी, नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने पर विचार विमर्श किया, टैक्स से होने वाली आय, निगम संपत्ति से होने वाली आय, उद्यान विभाग के अंतर्गत नर्सरी से आए साथ ही कूड़े से होने वाली आय व अन्य कई योजनाओं के अंतर्गत जिनसे आए सृजित होती है विस्तृत चर्चा की गई, विभागों में होने वाले खर्च पर भी नगर आयुक्त द्वारा जानकारी मांगी गईl बैठक में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments