Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorizedयोजना का लाभ लेने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

वित्तीय वर्ष में मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाएगा। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत एक नयी परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है, जिसमें मछली पकड़ने के प्रतिबंध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछड़े हुए सक्रिय पारंपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए आजीविका और पोषण सम्बन्धी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। सभी इच्छुक मछुआरे भी अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। लाभार्थी पूर्णकालिक सक्रिय मछुआरा होना चाहिए। साथ ही वह एक कार्यात्मक मछुआरा सहकारी समिति का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हो, जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। परियोजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यालय से ली जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments