
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l बीआरसी दुदही के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। कार्यशाला के अन्तिम दिन प्रतिभागियों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। बीईओ अजय कुमार तिवारी के निर्देशन में एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, प्रणव प्रकाश गिरी, शिवशंकर तिवारी, विद्या सिंह व कार्यशाला के सन्दर्भदाता बालकृष्ण, उपेंद्र कुमार गुप्ता, मनोहर पटेल, प्रभुनाथ सिंह, दिनेश्वर गिरी व नवीन कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इस प्रकार के टीएलएम का निर्माण करे, जो हमारे परिवेश में उपलब्ध हो। इस कार्यशाला का उद्देश्य टीएलएम के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़़ रहें छात्रों में भाषाई तथा गणितीय दक्षता का विकास करना है। कार्यशाला में बनाए गए टीएलएम यदि छात्रों की कक्षा में पहुँच जाते हैं, तब हमारा आयोजन सफल माना जायेगा। टीएलएम कार्यशाला के सन्दर्भदाताओं के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने कार्यशाला में आकार कार्ड , भाषा कार्ड, कविता पोस्टर, लेबलिंग कार्ड फ्लैश कार्ड, बिग बुक का निर्माण, गिनती संख्या चार्ट, दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, डाटा हैंडलिंग आदि का निर्माण करके प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान गगन राय, चंदा यादव, चंद्रजीत यादव, अनीता, प्रेमलता, नेहा देवी, रवीश कुमार, मनीष कुमार, रविकांत पाण्डेय, रामकुमार सेठ, साधुशरण आदि प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न