
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिसवा स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में बन रहे पंडाल में इस वर्ष भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन होंगे।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज केशरी व महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम जानकी मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई लगभग 90 फिट होगी इसकी भव्यता तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह होगी। जहां साक्षात भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन श्रद्धालुओ को होगी मेले में श्रद्धालुओ के लिए मनपसंद की खरीदारी हेतु विभिन्न सामानों के स्टाल लगाए जा रहे है एवं सुविधाओ का विशेष इंतजाम किए गए है मंदिर कमेटी के सभी सदस्य पदाधिकारी पूरे मनोयोग से मेले की भव्यता हेतु निरन्तर प्रयासरत है ।
