
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी एक 22 वर्षीय युवती ने गुरुवार की रात पड़ोसी गांव के एक युवक की हरकतों से तंग आकर फंदे से लटक कर जान दे दी। लोगों का कहना है कि पड़ोसी गांव का एक युवक युवती को पिछले कई माह से फोन कर परेशान करता था। विरोध करने पर धमकी भी देता था। जिससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बखिरा थाने में जगदीशपुर गांव निवासी मां, हेमा देवी पत्नी राजू गौड़ ने कहा है कि 22 वर्षीय संजना गौड़ बीए की छात्रा थीं। वह बखिरा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में करीब एक वर्ष से काम करती थी।
वहीं पर उसके पड़ोस के गांव कदमा का एक युवक भी काम करता था। यह युवक अक्सर उससे फोन पर बातें करता था। जबकि वह उससे बातें नहीं करना चाहती थी। मना करने के बाद भी युवक उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत संजना ने अपने भाई विनय गौड़ से की थी। इसकी जानकारी होने पर युवक ने विनय गौड़ को भी फोन पर धमकी दी। इससे आहत होकर संजना ने गुरुवार की रात करीब तीन बजे अपने घर के कमरे में कुंडी में दुप्पटा लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे से उसे लटकते देखकर परिजन रोने लगे। जिसे सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और सूचन पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सर्वदमन सिंह व एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिजनों से पूछताछ की। मां ने आरोप है कि युवक से तंग आकर बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी।
एडिशनल एसपी सुशील कुमार ने कहा कि पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल की काल डीटेल से जो भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर पुलिस आगे आवश्यक कार्यवाही करेगी।
संजना के आत्महत्या से घर में मातम छा गया है। मृतका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। पिता राजू गौड़ गोरखपुर में व भाई विनय गौड़ चेन्नई-तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत से मां हेमा देवी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर गांव के लोगों अतिरिक्त रिश्तेदार व अन्य लोगों का आना जाना लगा है।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित