बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
एक युवक अपनी पत्नी के द्वारा रोज झगड़ा करने से आजीज हो गया था। बताया जा रहा है पत्नी ने शुक्रवार को आईजीआरएस के माध्यम से अपने पति पर मारपिट करने का आरोप मायके से ही लगाया था। आईजीआर एस के निस्तारण के लिए स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को थाने पर बुलाई थी, लेकिन सोमवार की सुबह रोज रोज के झंझट से तंग आकर युवक ने पंखे के कुण्डी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-lottery-for-the-palm-paradise-housing-scheme-brought-joy-to-some-and-sadness-to-others/
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी दीपक 22, पुत्र अशोक की शादी बीते माह 5 पहले मऊ जनपद के सोहनरिया गांव निवासी शिल्पी के साथ हुआ था, अभी शादी के एक माह भी बीता नहीं कि पति पत्नी के बीच मन झंझट होने लगा, तबसे पत्नी अपने मायके मे ही रहने लगी थी। पत्नी ने मायके से ही अपने पति के ऊपर दूरभाष के माध्यम से प्रताड़ना का आरोप लगाती रहती थी। पत्नी के रोज रोज के प्रताड़ना से तंग आकर पति ने सोमवार को फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली।
इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मुझे किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।