
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य डॉ. रतनपाल सिंह ने तिरंगा दिखाकर किया।
हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए सैकड़ों युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और तिरंगा अमर रहे के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों मालवीय रोड, बस स्टेशन चौराहा, रुद्रपुर रोड सहित अन्य रास्तों से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया। जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना है।
भाजयुमो पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए निकाली गई।
कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल, रंजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला मंत्री जयदीप मणि, शिवम गुप्ता, तेजप्रताप गुप्ता आदि शामिल रहे।
More Stories
पूर्व विधायक श्री बाबू की 26वीं पुण्यतिथि मनी
बेटे ने सो रहे पिता की फावड़े से काट कर गर्दन की अलग
बीटीएसएस ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को किया नमन