गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी एवं प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कॉन्फ्रेंस कर बताया की देश प्रदेश मे सदभावना सौहार्द भाईचारा स्थापित करते हुए नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट मनवाधिकार कानून के अंतर्गत, संगठन विस्तार पर काम कर रही हैं। उसी कड़ी मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पर देश प्रदेश की एकता सौहार्द स्थापित कर, 2 अक्टूबर को टाऊन हॉल गांधी प्रतीमा पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अतिथियोँ द्वारा किया जायेगा, ये तिरंगा यात्रा सर्व धर्म समभाव स्थापित करती हुई सर्व समाज के साथ गणेश चौक, विजय चौक, अग्रसेन चौक, बक्शीपुर, नखाश चौक, रेती चौक होती हुईं घोष कम्पनी शास्त्री चौक लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा माल्यार्पण करते हुए सम्पन होगी । सभी अमन पसन्द देश प्रेमी जनपद वाशियो सहित सामाजिक संगठन समाजिक योद्धा साथी गण इस यात्रा मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होते हुए राष्ट्रीय पर्व पर एकता का सन्देश देने का काम करेंगे। इस तिरंगा यात्रा मे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से शामिल प्रदेश कमेटी मे अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी, महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी, महिला पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मीनू गोयल मण्डल अध्यक्ष स्वामी चरण शाही, वरिष्ट पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी,जिलाध्यक्ष अभय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत